Bareilly News : प्रदेश की विकास रैंकिंग में बरेली मंडल प्रथम

उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने जारी की विकास रैंकिंग

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यों में बरेली की प्रदेश में अलग पहचान

बरेली मंडल में किसान सम्मान निधि को लेकर 827109 कृषकों का पोर्टल पर डाटा फीड कराया गया

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1834436 गोल्डन कार्ड के तैयार

27 फरवरी, बरेली। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में बरेली मंडल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। प्रदेश की विकास रैंकिंग में बरेली मंडल प्रथम आया है। बरेली के साथ सहारनपुर मंडल ने भी बाजी मारी है।

वाराणसी लखनऊ और मेरठ टॉप फाइव मंडल में है। इसके अलावा बरेली मंडल के चारों जिले बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत ने भी प्रथम रैंक हासिल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के विकास कार्य में 979 सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप बरेली मंडल में स्थापित किए गए।

इसके साथ किसान सम्मान निधि में 827109 कृषकों का पोर्टल पर डाटा फीड कर उन्हें योजना से सीधे लाभान्वित कराया गया। गौ संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली मंडल में 61383 गोवंश पशुओं को संरक्षित किया गया। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना में 16816 पशुओं को इच्छुक पशुपालकों के सुपुर्द किया गया।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बरेली मंडल में 1834436 गोल्डन कार्ड बनाकर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया गया। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्य मंडल के चारों जिलों में प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे हैं। इसी वजह से चारों जिलों की प्रदेश में रैंकिंग प्रथम है। सभी जिलाधिकारियों और सीडीओ गण को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

496 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दे रहे घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं

कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने बताया कि 2019- 20 तक लक्षित 496 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बरेली मंडल में क्रियान्वित किए गए हैं। इससे लोगों को घर के पास में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। वह गंभीर बीमारियों की भी जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बरेली मंडल में 15870 समूह का गठन कराया गया। इससे 172480 परिवार सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।

1894 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराए गए बरेली मंडल

1894 सामूहिक विवाह बरेली मंडल में कराए गए। जहां अधिकारियों ने कन्यादान किया। इसमें बरेली में 238, बदायूं में 807, पीलीभीत में 552 और शाहजहांपुर में 297 सामूहिक विवाह संपन्न हुए। इसके अलावा बरेली मंडल में 26 नदी, नहर और सड़कों पर सेतु का निर्माण कराया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 51 नई सड़कों, 89 पुरानी सड़कों की मरम्मत कराई गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में 139.26 लाख किया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: