Bareilly News : पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 की बैठक हुयी सम्पन्न

शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का किया जाये शीघ्र निस्तारण – जिलाधिकारी

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र करे ऑन लाइन आवेदन

बरेली, 02 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 167.80 लाख रूपये की धनराशि का आवंटन हुआ है, जिससे 839 पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सकेगें।

शादी अनुदान के लिए कुल 433 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसमें से 378 आवेदन विभिन्न स्तरों पर सत्यापन हेतु लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शादी अनुदान के जो आवेदन लम्बित हैं उनका शीघ्र निस्तारण किया जाये। उक्त बैठक में पी0एफ0एम0एस0 से प्राप्त 27 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु समिति से अनुमोदन प्राप्त किया गया।

 

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान योजना हेतु आवेदक द्वारा शादी अनुदान हेतु वेबसाइड https://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, शादी वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुयी हो, अन्य पिछड़े वर्ग (अल्प संख्यक समुदाय को छोड़कर) के गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा के अन्दर है अर्थात् शहरी क्षेत्र में रू0 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46080 प्रति वर्ष से अधिक न हो, वर व वधु की उम्र 21 व 18 वर्ष से कम न हो, आवेदन पत्र शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व व 90 दिन बाद तक आवेदन कर सकते हैं।

बैठक में जनप्रतिनिधियों में मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्या, अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री वीरपाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: