Bareilly news : प्राथमिक विद्यालय के गेट के पिलर के गिर जाने से एक मासूम की मौत
फरीदपुर थाना भुता के ग्राम बरुआ हुसैनपुर में प्राथमिक विद्यालय के गेट के पिलर के गिर जाने से एक मासूम की मौत के मामले में पैनी नजर सामाजिक संस्था ने आज दोषी ग्राम प्रधान के विरुद्ध सक्षम धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष को सौंपा
विगत 30 दिसंबर 2021 को घटी घटना पर स्थानीय लोगों ने पैंनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एड सुनीता गंगवार से संपर्क किया था संस्था अध्यक्ष ने तत्काल वहां पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए कहा था ऐसी घटनाएं भ्रष्टाचार के कारण घट रही हैं जिस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है अधिकारी व नेता दोनों की मिलीभगत से यह कार्य हो रहे हैं और किसी को भी कानून का कोई डर नहीं है जिसकी वजह से मासूम लोग चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं इसके लिए अधिकारियों से भी बात करने पर संस्था अध्यक्ष ने कहा कि दोनों अधिकारी ए डी ओ पंचायत व ग्राम सचिव ने अपना अपना पल्ला झाड़ लिया था मगर संस्था अध्यक्ष ने कहा था कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो संस्था इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़ा उठाने के लिए तैयार है खैर प्रशासन ने संस्था की इस आवाज पर संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को सस्पेंड कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी जारी किया जिसको लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने आज ग्राम प्रधान के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की व संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह शीघ्र ही जिला प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवार की जो क्षति हुई है उसके लिए मुआवजे की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपेंगी संस्था अध्यक्ष का कहना है अगर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो यह घटनाएं निरंतर घटती रहेगी लोग निर्माण कार्य में इस तरह की जानबूझकर लापरवाही या करते रहेंगे लोग मरते रहेंगे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !