Bareilly news : ग्राम पंचायत की 850 बीघा ज़मीन पर क्षेत्रीय विधायक पर क़ब्ज़ा कराने का आरोप
बरेली। ग्राम पंचायत रहपुरा जागीर थाना फतेहगंज पश्चिमी तहसील मीरगंज के ग्रामीणों ने आज सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया
और मुख्यमंत्री को संबिधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और आरोप लगाया कि मीरगंज के क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा के संरक्षण में कुछ भूमाफिया गुंडागर्दी के बल पर 850 बीघा जमीन पर कब्जा कर रहे है अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर जमीन की पैमाइश रुकवा दी गई और क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं 2017 में जो जमीन ग्रामसभा में दर्ज थी उस भूमि को ग्राम प्रधान बाबूराम पुत्र रामस्वरूप पन्नू पुत्र भागीरथ चौधरी चकबंदी वालों से मिलकर उपरोक्त ने फिर फर्जी अमल बरामद करा लिए जिसमें बाबूराम ने अपनी पत्नी रेशम देई व भाई की पत्नी बद्दो देवी पत्नी सेवाराम, हरदयाल पुत्र रामलाल , होरी पुत्र रामप्रसाद व बलकार सिंह पुत्र गोपाल सिंह , रामवती पत्नी धर्मवीर , रमेश चंद पुत्र लोकी राम आदि लोगों के नाम कराकर सारी भूमि बेच दी । जब जमीन की पैमाइश की गई तो क्षेत्रीय विधायक ने पैमाइश रुकवा दी जिससे अवैध करने बाले दलालों के हौसले बुलंद हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी जान-माल को भी खतरा है । ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण मे ग्राम पंचायत की 850 बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा है यदि यह कब्जा नहीं हटाया गया तो ग्रामीण सरकारी भूमि की रक्षा के लिए आंदोलन करते रहेंगे और अनिश्चितकालीन धरना देते रहेंगे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !