Bareilly News :ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला अखिल भारतीय प्रधान संघ मिला एसपी ग्रामीण से
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली प्रधान पर हुए जानलेवा हमले मामले में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने पुलिस अधीक्षक देहात को एक शिकायती पत्र दिया
और मांग की थाना भोजीपुरा के ग्राम पंचायत महेशपुर शिव सिंह महिमा पट्टी के प्रधान प्रेम जीत सिंह के नाली का निर्माण करा रहे थे नाली के निर्माण को गांव के कुछ दबंग लोग निर्माण को रोकना चाहते थे इसी बात को लेकर के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया मुकदमा लिखने के बाद पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सुदेश पांडे के साथ ग्राम प्रधानों ने मांग की दबंगों पर उचित कार्रवाई की जाए। पूरा मामला यह है थाना भोजीपुरा के ग्राम पंचायत महेशपुर शिव सिंह महिमा पट्टी में प्रधान प्रेमजीत सिंह का कहना है शाम को आटामांडा कालेज के पास होटल पर बैठे थे इसी दौरान उनके भतीजे विपिन सिंह को रेलवे स्टेशन के पास पैदल जाते समय गांव के लोगो ने घेर लिया और लाठी डंडो से पीटने लगे। सूचना पाकर प्रधान प्रेमजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और भतीजे को बचाने की कोशिश की तभी हमलावरों ने प्रेमजीत सिंह पर भी धारदार हथियारों से हमला वोल दिया। जैसे ही ग्रामीणों ने लड़ाई का शोर शराबा सुना तो मौके पर पहुंच गए इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए | वही प्रधान प्रेमजीत सिंह के परिजनों ने बताया कि हमला करने वालो से उनकी रंजिश चल रही है। उधर दूसरे पक्ष के सत्यवीर सिंह व चचेरे भाई सहवाग सिंह भी घटना में घायल हुए थे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है एसपी ग्रामीण से शिकायत करने पहुंचे प्रधानों में कृष्णपाल डोरीलाल गंगवार ओम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे ।
