Bareilly News : अखिलेश, माया, राहुल और वरुण बने आंवला के वोटर विभाग में मचा हड़कंप
*बरेली- अखिलेश, माया, राहुल और वरुण बने आंवला के वोटर, मतदाता पुर्निरीक्षण अभियान के दौरान आंवला में बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा सांसद वरुण गांधी को बनाया ।
वोटर, ऑनलाइन डाटा भी किया गया फीड, मामला अफसरों के संज्ञान में आने पर लखनऊ तक मचा हड़कम्प, एसडीएम आंवला ने हटवाए सभी नेताओं के नाम, मामले की जांच के दिये गए आदेश, मतदाता पुर्निरीक्षण अभियान में नही रुक पा रहा है फर्जीवाड़ा।*