Bareilly News : कांवड़ यात्रा को लेकर 9 जिलों की बैठक ADG पीसी मीणा ने बरेली और मुरादाबाद मंडल के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश,

कांवड़ यात्रा को लेकर मीटिंग करते एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ राकेश कुमार, मुरादाबाद, शाहजहांपुर के अधिकारी भी शामिल रहे।

सावन माह की कावंड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आज बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा ने जोन के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों के अधिकारी शामिल रहे। एडीजी ने कहा कि सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट डायवर्जन प्लान और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी शुरू कर ली जाएं।

रूट डायर्वन पर सभी जिले समन्यव करें

बैठक में एडीजी बरेली पीसी मीणा, आईजी डॉ बरेली डॉ राकेश कुमार, एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी और अन्य अधिकारी रहे। शाहजहांपुर जिले से एसपी देहात संजीव वाजपेई भी मौजूद रहे। एडीजी ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन प्लान एवं अन्य तैयारियों में लापरवाही कन करें।

सभी कांवड़ जत्थेदारों के साथ मीटिंग कर लें तथा उनको अवगत करायें कि कोई भी वाहन की छत पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा न करे। पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर ही अपने वाहन से अथवा पैदल यात्रा करें। सभी जत्थेदारों की मीटिंग कर जत्थों की जानकारी रजिस्ट्रर में करें।

यह रहीं महत्वपूर्ण बातें

कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आवाज मानक के अनुसार रखी जाये तथा केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं।

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग एवं मन्दिरों पर उचित पुलिस प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें तथा मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए।

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी जनपद ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की समीक्षा कर लें तथा उसका कड़ाई से पालन करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। जनपदीय नोडल अधिकारी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया जाए।

सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधानों और व्यापारीगण एवं मीडिया कर्मियों के साथ लगातार संवाद स्थापित बनाये रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आप उनकी मदद लें सके।

सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के प्रबन्ध करा लिये जायें। देर रात्रि में थानाक्षेत्र की पोस्टर पार्टी द्वारा सभी धार्मिक स्थलों की चैकिंग की जाए।

यदि कोई घटना घटित होती है तो सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर लोगों से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था बहाल की जाए।

मोहर्रम पर्व को देखते हुए सभी आयोजन कर्ता से वार्ता कर लें तथा सभी जुलूस परम्परागत मार्गों से ही निकाले जाएं।

मोहर्रम पर्व ओर कांवड़ यात्राको लेकर सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस बल लगाया जाए। यह ध्यान रहे कि कांवड़ जुलूस ओर मोहर्रम जुलूस आमने सामने न आएं।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: