Bareilly News : अपर जिला जज ने किया मानसिक केंद्र का औचक निरीक्षण
बरेली, 06 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार ने मानसिक मंदित आश्रय गृह हरूनगला का औचक निरीक्षण किया।
पैरा लीगल वालंटियर श्री शुभम राय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार ने मानसिक मंदित आश्रय ग्रह में अचानक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मानसिक मंदित आश्रय गृह में रहने वाली समवासिनियों की जानकारी की।
अपर जिला जज ने आश्रय गृह के कार्यालय में समवासिनियों से जुड़े सभी रजिस्टर की जांच की और समवासिनियों के लिए आश्रय गृह में व्यवस्थाओं को जाँचा गया।
आश्रय गृह के अधीक्षक श्री नवीन जौहरी ने अपर जिला जज को आश्रय गृह में होमगार्ड की कम नियुक्ति की जानकारी उपलब्ध कराई, जिस पर अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधीक्षक को लिखित में आश्रय गृह में अधिक होमगार्ड की नियुक्ति कराने के लिए पत्र लिखकर देने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान संस्था अधीक्षक श्री नवीन जौहरी, वार्डन श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन