Bareilly News : रिटायर्ड दरोगा की दबंगई से परेशान युवक एसएसपी ऑफिस में जहर खाने पहुंचा
रिटायर्ड दरोगा की दबंगई से परेशान युवक एसएसपी ऑफिस में जहर खाने पहुंचा साथ मे सुसाइट नोट भी लाया
बरेली के एसएसपी दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया जब हरि प्रसाद मीना नाम का पीड़ित जहरीला पदार्थ लेकर पहुंचा और आत्महत्या की धमकी देने लगा।जहर के पाउच खोल रहा था खाने के लिए पीड़ित का आरोप है कि रिटायर्ड दरोगा उसे प्रताड़ित कर रहा है। जिसके चलते उसके घर पर कब्जा हो गया है। पुलिस को जैसी मामले की जानकारी हुई बैसे ही पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को हिरासत में ले लिया पूरा मामला यह है
दरोगा के भाई ने ब्याज पर दिए डेढ़ लाख को कुछ ही महीनों में चार लाख बना दिया। रुपये न चुकाने पर अब वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है।