Bareilly News : 52 वे उर्से शाह शराफ़त के मौके पर शाहजहांपुर से पहुचा चादरों का जुलूस
बरेली 52 वे उर्से शाह शराफ़त के मौके पर अंजुमन फैजाने शाह सकलैन जिला शाहजहांपुर की जानिब से 7वा जुलूसे चादर शरीफ बरेली पहुचा
जिसमे हकीम मोहम्मद यासीन के मकान पर फातेहा का एहतमाम हुआ जिसमे तमाम अहले सिलसिला व अकीदतमंद हज़रात ने शिरकत की इसमें हम्दो नात और मनकबत का प्रोग्राम भी हुआ और जुलुस का आगाज़ हुआ | जो की हकीम यासीन के मकान से चल कर जलाल नगर बजरिया से अशफाक नगर चौकी होता हुआ पुवाया रोड इमाम बाड़े के पास मुकम्मल हआ जिसमें तकरीबन 200 लोगो ने शिरकत की | और जूलूस बस के जरिये आस्तानाए शराफतिया बरेली शरीफ पहुचा जिसमे खुसूसी तौर पर हकीम अबदुल हक सक्लैनी , ज़फर सकलैनी नूर सकलैनी नाज़िर सकलैनी , शमशाद सकलैनी माजिद सकलैनी मुश्ताक सकलैनी इकरार सकलैनी सादिक सकलैनी , इमरान सकलैनी सईद सकलैनी नत्थू सकलैनी मौजूद रहे ।