Bareilly News: शाहजी रफीकुल औलिया र0अ0 का 9वाँ कुल शरीफ बड़े शानो शौकत के साथ सम्पन्न हुआ

हज़रत शाहजी रफीकुल औलिया र0अ0 9वाँ कुल शरीफ बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया। बाद नमाज़े फज्र कुरआन ख्वानी, बाद नमाज़े ज़ुहर नातो मनकबत का प्रोग्राम शुरू हुआ

जिसमें नायाब सज्जादाह हज़रत मोहिब अहमद रफीकी व फय्युक अहमद रफीकी ने नातो मनकबत पेश की, उलमाए इकराम ने हज़रत रफीकुल औलिया र0अ0 की हयाते जि़न्दगी पर रौशनी डाली तथा लोगो को हुज़ूर स0अ0व0 के बताये हुये रास्ते पर चलने की हिदायत दी। फरमाया यही एक ऐसा रास्ता है जहां से वली गौस, कुतुब, वली, औलिया बने हैं। ऑल इण्डिया उल्मा-ए-मशारिख बोर्ड व चेयरमैन वर्ल्ड सूफी काँउसिल के कौमी सदर हज़रत सय्यद मो0 अशरफ अशरफी, कछौछा शरीफ ने बुज़ुर्गदान-ए-दीन पर रौशनी डाली।

दरगाह शाहजी रफीकुल औलिया के सज्जादानशीन हज़रत मुनीर अहमद उर्फ मुनीर मियाँ की सदारत में कुल शरीफ हज़ारों मुरीदीन व आवाम की मौजूदगी में शुरू हुआ।

कलामे पाक की तिलावत कारी हाफिज़ गुलाम यासीन मोहम्मदी व रफीकुल औलिया मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद सलीम कदीरी ने की शिजरा अखलाक रफीकी नबी हसन ने पढ़ा। इस मौके पर दरगाह रफीकुल औलिया के सज्जादानशीन शाहजी मुनीर अहमद उर्फ मुनीर मियाँ ने ज़ायरीनों और मुरीदीन