Bareilly News : वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पार्पित करके 481वी जयंती मनाई गई
चरथावल, बिरालसी में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए 481वी जयंती मनाई गई
इस उपलक्ष्य में किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश राणा ,पुण्डीर खाप मुखिया ठाकुर बबली राणा, बिरालसी से ठाकुर मोहन सिंह (प्रधान जी) व्रजेश राणा,राजकुमार,दूधली,श्यामवीर सिंह,रामवीर सिंह, सुभाष राणा,मास्टर मूलचन्द सिंह आदि ने पुष्पार्पित किये वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उपस्थित थे इस उपलक्ष में किसान एसोसिएशन अध्यक्ष अमरीश राणा द्वारा कहा गया कि महाराणा प्रताप ही एक ऐसे वीर थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना सभी समाज की लड़ाई लड़ी।
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !