Bareilly news : दीक्षा बनी अध्यक्ष,रितांशी सचिव
बरेली। इनरव्हील क्लब दीक्षीता की नई कार्यकारिणी का गठन स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में हुआ कार्यक्रम का आरंभ इनरव्हील प्रार्थना से हुआ। उसके बाद गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि मेरी टीम ने जिस भरोसे से अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा है,उस पर पूरी तरह खरा उतरने का मेरा प्रयास रहेगा। सचिव रितांशी श्रीवास्तव ने पिछले साल के क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ दीपाली को उपाध्यक्ष,रति गोयल को ज्वाइंट सेक्रेटरी, चित्रा जौहरी को कोषाध्यक्ष,और गीता जैन को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसी के साथ क्लब ने तीज के कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें तीज पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी क्लब द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी सदस्य हरै परिधानों में पहुंची।गीता जैन ने तीज पर आधारित बहुत ही सुंदर कविता पाठ किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने डांस और संगीत से पूरे उत्साह से तीज का सैलिब्रेशन किया। तीज क्वीन शिखा रविराज के सर सजा।
इस मौके पर एक अति निर्धन और जरूरतमंद बच्चे की साल भर की फीस भी उसे दी। कार्यक्रम का संचालन नीलम कौर ने सफलतापूर्वक किया। दीपाली ने सभी का आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि नूतन चौधरी जी और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडिटर डा.नीलू मिश्रा भी मौजूद रहीं। साथ ही वैदिक हास्पिटल की डा.मोनिका वार्षनेय और डॉ अल्का अग्रवाल ने महिलाओं में होने वाली समस्याओं के विषय में बताया । सदस्यों के पूछे गए सवालों की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना,रितांशी श्रीवास्तव, नीलम कौर, शिखा रविराज, पूजा अग्रवाल, सौम्या स्वामी, चित्रा जौहरी, गीता जैन, दीपाली आदि सदस्याएं मौजूद रहीं।