Bareilly news : पति-पत्नी की लड़ाई पत्नी ने केरोसिन डालकर लगाई आग
बरेली महिला ने गुस्से में केरोसिन डालकर लगा ली आग झुलसी महिला को परिवार वालों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती , महिला ने बताया सोमवार को पति से झगड़ा हो गया था
इसलिए गुस्से में आकर मंगलवार की सुबह को केरोसिन डालकर आग लगा ली शोर मचाने पर मेरे पति ने मुझे बचाया। थाना बिथरी चैनपुर के गांव चंद्रपुर बिचपुरी निवासी महिला राजबीन 22 वर्षीय पति तालिब दोनों में सोमवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था । राजवीन ने सुबह मंगलवार को घर में जब कोई नहीं था केरोसिन डालकर आग लगा ली । उस समय पति घर के बाहर खड़ा था शोर सुनकर जब पति तालिब अंदर पहुंचा राजबीन को बचाने का प्रयास किया पति के दोनों हाथ जल गए । परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुचे दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।