Bareilly-पड़ोसी ने किया युवक के मकान पर कब्जा उठ ले गए सरकारी नल भी लगा हुआ युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I मानु प्रताप गंगवार पुत्र स्व ० मटरू लाल गंगवार निवासी ग्राम ट्यूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली का रहने वाला है ।
प्रार्थी का ग्राम ट्यूलिया , थाना फतेहगज पश्चिमी जिला बरेली में दादलाही मकान है । प्रार्थी अपने परिवार के साथ मकान में रहता है । प्रार्थी अक्सर काम के सिलसिले में परिवार के साथ जालन्धर पंजाब चला जाता है और प्राधी के बराबर वाले मकान में उसका सगा छोटा भाई छत्रपाल गंगवार रहता है । यह कि प्रार्थी के पड़ोस में विजयपाल गंगवार पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम ट्यूलिया , थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली का मकान है । प्रार्थी के मकान की उत्तर दिशा की दीवार में 3 फिट छज्जा व विन्डों है तथा पास में कुआ व सरकारी जगह में सरकारी नल है । उक्त कुआ व सरकारी नल वर्षों से लगा हुआ है जिसको ग्रामवासी प्रयोग करते हैं । यह कि दिनांक 28.12.2021 को प्रार्थी अपने परिवार के साथ जालन्धर पंजाब गया हुआ था और प्रार्थी की गैर मौजूदगी में उक्त विजयपाल में सरकारी नल उखाड़कर उसका समस्त सामान खुर्द – बुर्द कर दिया और सरकारी नल पाइपों को अपने इस्तेमाल में ले लिया है तथा पास में स्थित वर्षों पुराने कुआ को पाटकर नाजायज रूप से बलपूर्वक कब्जा कर लिया है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !