बरेली: गंदे वार्ड देख भड़के नगर आयुक्त
Bareilly: नगर आयुक्त का एक्शन अवतार; सफाई में लापरवाही पर सफाई नायक सस्पेंड, निर्माण कार्यों में मिली खामियां
बरेली: शहर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए मंगलवार सुबह नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य अचानक सड़कों पर उतर आए। मुंशीनगर वार्ड-10 में सफाई व्यवस्था की बदहाली देखकर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया, जहां उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सफाई नायक संतोष कुमार गुप्ता को निलंबित (Suspend) कर दिया। नगर आयुक्त की इस औचक कार्रवाई से पूरे नगर निगम महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मुंशीनगर में गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त
वार्ड संख्या 10 (मुंशीनगर) के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को चारों तरफ अव्यवस्था देखने को मिली। नालियां चोक थीं और सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे थे। नियमित सफाई न होने की शिकायत पर जब सफाई नायक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, तो नगर आयुक्त ने मौके पर ही निलंबन के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “शहर की सफाई में कोताही बरतने वाले कर्मियों की जगह विभाग में नहीं है।”
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ठेकेदारों को फटकार
मुंशीनगर के बाद नगर आयुक्त ने परसाखेड़ा, कर्मचारी नगर, कुर्मांचल नगर और सीएम ग्रिड साइट का दौरा किया। यहां 15वें वित्त आयोग के तहत बन रही सड़कों और नालियों के काम में भारी लापरवाही मिली:
-
घटिया निर्माण: निर्माणाधीन नालियों में मानक (Specification) के अनुसार रिइनफोर्समेंट (सरिया) नहीं पाया गया।
-
लेवलिंग की समस्या: नालियों का अलाइनमेंट सही न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि पानी का बहाव सुनिश्चित करने के लिए सही लेवलिंग की जाए।
-
पेमेंट रोकने की चेतावनी: कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए उन्होंने साफ कहा कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो भुगतान रोक दिया जाएगा।
अधिकारियों को दो टूक: जिम्मेदारी तय होगी

निरीक्षण के अंत में संजीव कुमार मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेताया कि वे केवल दफ्तरों में न बैठें, बल्कि फील्ड में जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी वार्ड में गंदगी या घटिया निर्माण मिला, तो संबंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अफसरों पर सीधी गाज गिरेगी।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
खबरें और भी:-

