Bareilly : निर्धन बच्चों के आईएएस आईपीएस बनने के सपनों को साकार करेगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल में शुरू की गई निशुल्क छात्रों के प्रशिक्षण की व्यवस्था

कमिश्नर ने चारों जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा कर प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशिक्षण कराने के दिए निर्देश

बरेली मंडल में सिविल सर्विस के लिए 900, नीट के लिए 265, एनडीए में 86 छात्रों ने कराया पंजीकरण

16 फरवरी, बरेली। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निर्धन छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। दूरदराज क्षेत्रों के रहने वाले गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के आईएएस और आईपीएस बनने के सपनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभ्युदय योजना साकार करेगी।

इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बरेली मंडल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विस के लिए 900, नीट के प्रशिक्षण के लिए 265, जेईई के लिए 124, एनडीए और सीडीएस के लिए 86 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने चारों जिलों के नोडल ऑफीसर और जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं निशुल्क प्रशिक्षण, सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण करवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए।

कोर्स प्रशिक्षण के साथ ही चलेंगे मोटिवेशनल क्लासेज

कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रमुख सचिव समाज कल्याण वेंकटेश्वर लू के निर्देश पर नव चयनित अधिकारियों से मोटिवेशनल क्लासेज कराई जाएंगी।

जिला स्तरीय समिति में गैर सरकारी व्यक्ति कोचिंग संचालन में रुचि रखने वाले को नामित किया जाएगा। इसके अलावा सभी छात्रों का पंजीकरण कराना है। जिनका एकेडमिक स्तर अच्छा हो।

हर कॉलेज से दो-दो अच्छे छात्रों के नाम अलग-अलग कोर्स के लिए मांगे गए हैं। डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज की बैठक कराई जा रही है। 50 विद्यार्थियों का हर कोर्स में पंजीकरण होना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री योजना के लिए सभी जिलों में धनराशि आवंटित की है।

डीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को समन्वय स्थापित कर छात्रों की संख्या बढ़ाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया है।

बरेली मंडल में इन कॉलेज को बनाया गया कोचिंग सेंटर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए शाहजहांपुर में जीएफ कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक कोर्स कोआर्डिनेटर रहेंगे। पीलीभीत में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज और गन्ना कृषक महाविद्यालय पुरनपुर को केंद्र बनाया गया है।

ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार कोर्स कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा बदायूं में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में डॉक्टर संजीव राठौर को कोर्स कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बरेली में बरेली कॉलेज बरेली और राजकीय इंटर कॉलेज बरेली को केंद्र बनाया गया है। डॉक्टर सुंदर सिंह और प्रोफेसर हरमिंदर सिंह केंद्र प्रभारी नामित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में 112 लाख रुपए किए जा चुके आवंटित

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अब तक 112 लाख रुपये आवंटित किया चुके हैं। इनमें से कोर्स प्रशिक्षण अन्य व्यवस्थाओं में 51.95 लाख व्यय हो चुका है। शाहजहांपुर में 26.75 लाख पीलीभीत में 26. 75 लाख, बदायूं में 26.75 और बरेली में 31.75 लाख का आवंटन किया गया है।

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि योजना के अंतर्गत धन की कोई कमी नहीं है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मेधावी छात्रों का चयन कर पंजीकरण कराएं। उनकी प्रतिभा को निखारने में सहयोग करें।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: