बरेली: महिला कलाकार से बदसलूकी
Bareilly News: महिला कलाकार से बदसलूकी पर फूटा गुस्सा, ‘कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट’ ने आरोपी को काली सूची में डालने का किया एलान
बरेली (रोहिताश कुमार): उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला झांकी कलाकार के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट भारत के संस्थापक और अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी कलाकार की घोर निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कला के क्षेत्र में ऐसी गंदगी फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
“कलाकार नहीं, ये ‘कलंककार’ हैं” – अमरीश कठेरिया
दो दिन पहले एक सहयोगी कलाकार द्वारा झांकी कलाकार को प्रोग्राम के बहाने ले जाकर उसके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की खबर सामने आई थी। इस पर रोष व्यक्त करते हुए अमरीश कठेरिया ने कहा, “जागरण और झांकी जैसे पवित्र पंथ में ऐसे लोग कलाकार नहीं, बल्कि कलंककार हैं। सनातन संस्कृति के विरोधी ऐसे तत्वों को कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट पूरी तरह से निष्कासित (Expel) करेगा ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।”
नाबालिग पीड़िता के लिए न्याय की मांग, पुलिस प्रशासन सख्त
घटना की सूचना मिलते ही ट्रस्ट के अध्यक्ष ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सख्त सजा मिलेगी।
दलित समाज और समाजसेवियों का मिला भारी समर्थन
चूंकि पीड़िता दलित समाज (खटीक) से ताल्लुक रखती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद सदस्य शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान और मुकेश वाल्मीकि ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वाल्मीकि और खटीक समाज के दर्जनों लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर पीड़िता के पक्ष में आवाज उठाई।
मौके पर मौजूद रहे ये गणमान्य लोग:
-
कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट: अंकुर सक्सेना, साजन तूफानी, शिवम, अरुण आदि।
-
सामाजिक एवं राजनीतिक नेतृत्व: शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, मुकेश बाबू वाल्मीकि, चंदन प्रकाश, विलास बाबू, मनोज भारती, रंजीत सिंह कोठारी और सुमित वाल्मीकि।
बरेली पुलिस और प्रशासन इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है। ट्रस्ट ने यह भी कहा है कि वे शासन को प्रार्थना पत्र देकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगे।
खबरें और भी:-

