Bareilly : प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बरेली। युवा कांग्रेस बरेली द्वारा जिलाध्यक्ष हर्षित दुबे के नेतृत्व में पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षित दुबे ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने पिछले वर्ष लोकसभा में बेहद शर्मनाक बयान दिया जिससे संसदीय परंपरा तार तार होती हुई पूरे देश ने देखा, जिसके बाद भी भाजपा द्वारा कालकाजी विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी बनाया, अब रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी की है जो प्रियंका गांधी के साथ साथ सम्पूर्ण महिलाओं का अपमान किया, जो बेहद शर्मनाक है।

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि विधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है जिससे प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूरे महिला समाज को कलंकित किया है स्वच्छ राजनीति में इस प्रकार की टिप्पणियों के लिए कोई स्थान नहीं है जिस पर विधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए।

प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा रमेश बिधूड़ी राजनीति में हाईलाइट होने के लिए इस प्रकार की शर्मनाक टिप्पणियां करते हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की है जो की शर्मनाक है विधूड़ी को इस टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

पीसीसी सदस्य असलम चौधरी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी द्वारा पूर्व में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा चुकी है जिस पर पार्टी नेतृत्व द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण ही पुनः एक बार प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है जो शर्मनाक है कार्यक्रम में पूर्व पार्षद महेश पंडित, उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, हेमेद्र शर्मा,हसनैन अंसारी, यासीन चौधरी, अफसार खान, सर्वत हुसैन हाशमी, टोनू बक्शी,आफताब आलम, , अमित कश्यप, नदीम खान, दानिश खां, निहाल सिंह, आशिक खां, युनूस अल्वी आदि उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: