BAREILLY:लोक अदालत के लिए न्यायाधीश और बैंक अधिकारियों की हुई बैठक
बरेली 1 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सतेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में माननीय जिला जज श्रीमती रेणु अग्रवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी इफ्तेखार अहमद के मार्गदर्शन में बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें लीड बैंक मैनेजर एम.एम. प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर अशोक पाल, बैंक ऑफ बड़ौदा से सीनियर मैनेजर नवीन कुमार , पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर रजत अग्रवाल, इंडियन बैंक से दीपक कुमार, केनरा बैंक मैनेजर मुकेश जौहरी के साथ कई अन्य सरकारी बैंकों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपना आश्वासन दिया।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !