बरेली-मथुरा NH फोरलेन निर्माण तेज!
बरेली–मथुरा NH फोरलेन प्रोजेक्ट: पैकेज-4 में तेजी, अखा गांव में प्लांट लगा
बरेली–मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-530B) के फोरलेन विस्तार की रफ्तार बढ़ गई है। पैकेज-4 के तहत भमोरा से देवचरा तक पांच किलोमीटर लंबे बाइपास के निर्माण की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। कार्यदायी संस्था ने अखा गांव के पास निर्माण प्लांट स्थापित कर दिया है। परियोजना निदेशक NHAI ने बताया कि जल्द ही मशीनों से पक्का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
650 करोड़ की लागत से बनेगा पैकेज-4
बरेली से बदायूं बाइपास तक हाईवे चौड़ीकरण के लिए 650 करोड़ रुपये मंजूर हैं। जबकि बदायूं बाइपास से कासगंज सीमा तक पैकेज-3 की लागत करीब 1200 करोड़ रुपये है। मथुरा से बरेली तक कुल चार पैकेजों में काम चल रहा है, जिसमें पैकेज-4 (बदायूं–बरेली सेक्शन) का काम अब तेजी पकड़ रहा है।
भूमि अधिग्रहण और पेड़ कटान जारी
NHAI बदायूं टीम भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और हाईवे के दोनों ओर की जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। मार्ग में आने वाले पेड़ों की कटाई भी चल रही है।
भमोरा से नए बाइपास के लिए चयनित किसानों की जमीन पर समतलीकरण और मिट्टी भराई शुरू हो चुकी है।
अखा गांव में प्लांट, निर्माण सामग्री पहुँच चुकी
अखा गांव में प्लांट लगाने के बाद निर्माण सामग्री और मशीनरी भी साइट पर पहुंच गई है। प्लांट तक वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है। दावा है कि कुछ ही दिनों में कंक्रीट और पक्का निर्माण शुरू हो जाएगा।
फोरलेन बनते ही सफर होगा आसान
फोरलेन हाईवे पूरा होने पर बरेली से मथुरा तक का सफर काफी सुगम और तेज होगा। दो साल पहले इस मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित कर फोरलेन निर्माण की मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद अब परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है।
खबरें और भी:

