बरेली: फर्नीचर कारखाने में भीषण आग
बरेली: फर्नीचर कारखाने में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, आसमान में उठा धुएं का गुबार
बरेली: शहर के बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एजाज नगर गोटिया में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक दो मंजिला फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कारखाने में रखा करोड़ों रुपये का कीमती फर्नीचर और कच्चा माल जलकर राख हो गया।
धुएं के गुबार से सहम गए लोग
नवादा शेखान निवासी यामीन का यह फर्नीचर कारखाना नूरी मस्जिद के पास स्थित है। सुबह जब अचानक आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगीं, तो आसपास के रिहायशी इलाकों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।
दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
आग की भयावहता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। संकरी गलियां और आग की उठती ऊंची लपटों के बीच फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
-
बचाव कार्य: करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले भारी ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
-
सुरक्षा घेरा: दमकल विभाग की मुस्तैदी के कारण आग को पास के घरों और दुकानों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस और फायर विभाग की टीम आग के सटीक कारणों और हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है। कारखाने के मालिक यामीन के अनुसार, कारखाने में तैयार और अर्ध-तैयार माल की भारी खेप मौजूद थी, जो पूरी तरह नष्ट हो गई है।
खबरें और भी:-

