Bareilly : बरेली शहर के पहले मंदिर श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे भगवान कल्कि नारायण की प्राण प्रतिष्ठा
दिनांक 23 जून 2023 को बरेली शहर के पहले मंदिर श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे भगवान कल्कि नारायण की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर के महापौर डाक्टर उमेश गौतम जी की उपस्थित मे आचार्य महेश चन्द अर्बिन्द शास्त्री ने बिध-बिधान से बैदिक मंत्रो के साथ पूजन कर स्थापना करबाई मुख्य यजमान पंडित सुशील पाठक सपत्नीक सत्यबती पाठक ने पूजन किया।
भक्तो को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भगबान कल्कि के अवतार के बिषय मे श्रीमद्भागवत पुराण के द्वादश स्कन्द की कथा सुनाई साथ एक भजन भी गाया ‘स्वागतम कल्कि स्वागतम कल्कि’ जिसे सुनकर भक्त झूमने लगे।
आचार्य जी साथ दतीया मध्य प्रदेश के संत एव अबधेशा नंद के शिष्य भी कार्यक्रम मे आए महापौर डाक्टर उमेश गौतम जी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने भगबान कल्कि का विशाल आयोजन करने का आश्वासन दिया है।
इस पर पंडित सुशील पाठक ने कार्यक्रम कराने एवं उस कार्यक्रम मे आचार्य प्रमोद कृष्णम जी को आने के आमंत्रित किया। अंत में पंडित सुशील पाठक ने धन्यवाद दिया ,
आए हुए समस्त अथित गणो का इसके साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकडो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम मे डाक्टर हिमान्शु हरियाणा से संजय आयलानी अनुपम टीबडेबाल उत्कर्ष अग्रवाल रामबहादुर प्रजापति मनोज मूलचंदानी राजीब सहानी रागनी अग्रवाल जी गरिमा कमाडो बिजय कमाडो अबधेश शर्मा सुनील कुमार राजेश अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य भक्त एवं राजनैतिक लोग उपस्थित थे तथा प्रसाद ग्रहण किया
पंडित सुशील कुमार पाठक मंहत/ सरबराकार श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली 9759697533
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन