बरेली: PWD की नई टाउनशिप का ले-आउट पास
बरेली को नए साल का तोहफा: सीबीगंज परसाखेड़ा टाउनशिप का ले-आउट जारी, जल्द शुरू होगा प्लॉट आवंटन
बरेली: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद बरेली के सीबीगंज परसाखेड़ा में एक आधुनिक आवासीय योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. सोमवार को शासन द्वारा योजना का ले-आउट जारी करने के साथ ही इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है.
पहले चरण में विकसित होंगे 4 सेक्टर
आवास एवं विकास परिषद ने वर्ष 2011 से प्रस्तावित इस 522 हेक्टेयर की विशाल आवासीय योजना पर काम तेज कर दिया है.
-
इस योजना को लैंड पूलिंग नीति के तहत विकसित किया जा रहा है.
-
पहले चरण के विकास के लिए सेक्टर 4, 5, 6 और 7 का चयन किया गया है.
-
एक्सईएन इं. राजेंद्रनाथ राम के अनुसार, शासन से ले-आउट की स्वीकृति मिलने के बाद अब विकास कार्य गति पकड़ेगा.
किसानों के साथ एग्रीमेंट और नववर्ष में आवंटन
योजना के लिए जमीन देने वाले किसानों के साथ अनुबंध (एग्रीमेंट) की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
-
अधिकारियों का दावा है कि नववर्ष से ही किसानों को भूखंडों का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा.
-
योजना के लिए अब तक 200 से अधिक किसान अपनी सहमति दे चुके हैं.
-
भूखंड आवंटन से पहले सभी कानूनी और तकनीकी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
कनेक्टिविटी और सुविधाएं: दिल्ली-लखनऊ हाईवे से सीधा जुड़ाव
यह नई टाउनशिप न केवल आधुनिक होगी, बल्कि इसकी लोकेशन भी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है:
-
रिंग रोड और हाईवे: यह योजना दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की नई रिंग रोड से सीधे जुड़ी होगी.
-
बेहतर आवागमन: रिंग रोड के करीब होने से यहां रहने वाले लोगों को शहर के किसी भी हिस्से में जाने के लिए जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
-
चौड़ी सड़कें: योजना के अंदर बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.
खबरें और भी:-

