Bareilly-भू माफिया पर प्रशासन द्वारा कसा गया शिकंजा
बरेली में जिस प्रकार भू माफियाओं के खेल दिल प्रतिदिन पूरे बरेली में बढ़ता जा रहा है सरकारी गैर सरकारी जमीन डीलर हड़प्पा रहे है मामला करेली थाना सुभाष नगर बदायूं रोड साउथ सिटी केसर बाग का है
जैसा कि हम आपको बताते चलें की यह जमीन सीलिंग की जमीन थी जिसमें 20 साल पहले कुछ डीलरों ने प्लॉटिंग कर डाली ग्राम बेटी के रहने वाले भजनलाल ने प्रॉपर्टी खरीद कर बैनामा कराया और दो दुकाने बनवा डाली जैसा कि शासन-प्रशासन के निगरानी में रहते हुए अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया अब मुख्यमंत्री के राज्य में सीलिंग या ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने वाले भू माफियाओं को बक्सा नहीं जाएगा
बरेली से संवाददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट