बरेली क्षत्रिय करणी सेना एकीकृत क्षत्रिय परिवार भारतवर्ष ने संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई नियुक्तियां करते हुए श्री प्रमोद कुमार सिंह को युवा मंडल अध्यक्ष, बरेली मंडल के पद पर मनोनीत किया है।
बरेली। क्षत्रिय करणी सेना (एकीकृत क्षत्रिय परिवार भारतवर्ष) ने संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई नियुक्तियां करते हुए श्री प्रमोद कुमार सिंह को युवा मंडल अध्यक्ष, बरेली मंडल के पद पर मनोनीत किया है। यह मनोनयन दिनांक 17 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2026 तक की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।
संगठन की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि प्रमोद कुमार सिंह से अपेक्षा की जाती है कि वे इस पद की गरिमा व सम्मान को बनाए रखते हुए परिवार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाएंगे। साथ ही वे संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
संगठन ने यह भी कहा है कि कार्यकाल के दौरान अनुशासनहीनता अथवा किसी भी प्रकार से संगठन या परिवार को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में उन्हें तत्काल पदमुक्त कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में करणी सेना ने स्पष्ट किया है कि संगठन की मजबूती और एकजुटता ही सर्वोपरि है।
प्रमोद कुमार सिंह की नियुक्ति से बरेली मंडल के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। युवा वर्ग में भी उनके चयन को सकारात्मक नजरिए से देखा जा रहा है। संगठन को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बरेली मंडल में कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ेगी और संगठन की विचारधारा अधिक लोगों तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने माँ करणी से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रमोद कुमार सिंह इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाकर संगठन और समाज का नाम रोशन करेंगे। संगठन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट