बरेली: अगवा किशोरी बरामद, 3 अरेस्ट
बरेली: फिरौती के लिए 15 साल की किशोरी का अपहरण, नवाबगंज पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचकर बालिका को सकुशल छुड़ाया
बरेली (नवाबगंज): बरेली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना नवाबगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फिरौती के लिए अगवा की गई 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
साजिश का पर्दाफाश: मोटी फिरौती वसूलने का था प्लान
पुलिस के अनुसार, नवाबगंज क्षेत्र से नाबालिग के लापता होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन टीमों का गठन किया। तफ्तीश में सामने आया कि अपहरणकर्ता मासूम के परिजनों से मोटी रकम वसूलने की फिराक में थे।
सर्विलांस और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए तकनीकी साक्ष्यों (Surveillance) और स्थानीय मुखबिरों का सहारा लिया। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था।
नवाबगंज पुलिस की तत्परता की हो रही सराहना
बालिका की सुरक्षित बरामदगी के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
-
परिजनों का आभार: बेटी के घर लौटने पर परिजनों ने नवाबगंज पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा किया।
-
विधिक कार्रवाई: आरोपियों के खिलाफ अपहरण और फिरौती की साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
-
बरामदगी: पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए साधनों को भी जब्त कर लिया है।
“पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल एक मासूम की जान बची, बल्कि कानून-व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।” – स्थानीय नागरिक
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली।

