बरेली जनपद के मजगामा ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव संपन्न !
बरेली जनपद के मजगामा ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव संपन्न !
जिसमें ए डी एम ए ई रामसेवक द्विवेदी, एसपी देहात संसार सिंह, एसडीएम आंवला, क्षेत्र अधिकारी आंवला, क्षेत्राधिकारी फरीदपु,र एसडीम फरीदपुर, सीओ नबाबगंज व हपिजगंज थाना आंवला सर्किल के थाना फ़ोर्स मौजूद रहे ! चुनाव शांतिपूर्ण रहा ! कुल मत 95 जिसमें बबिता देवी को 84, बीजेपी ममता देवी 8 ,निरस्त 3, बीजेपी के सभी लोग मौजूद रहे !