Bareilly : भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उ0प्र0 एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनेगा-मा0 सांसद
मा0 मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 25 से अधिक सेक्टोरल नीतियां बनाकर लागू की गयी है, जिससे भारी संख्या में निवेश होगा एवं रोजगार होंगे सृजित
आधुनिक फैसिलिटीज की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने का किया आवाहन-मा0 महापौर
उद्यमियों/निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराएं, जिससे उनका त्वरित निस्तारण हो सके-मण्डलायुक्त
बरेली मण्डल के 537 परियोजनाओं में 41055 करोड़ निवेश तथा बरेली जनपद के 274 परियोजनाओं में 31350 करोड़ निवेश की ग्राउण्ड ब्रेकिंग
निवेशकों/उद्यमियों को किया गया सम्मानित
बरेली, 19 फरवरी। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के आयोजन जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 सांसद संतोष गंगवार, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार गरिमामयी उपस्थित में दीप प्रज्जवल कर किया।
इस अवसर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का लखनऊ से भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम के सभागार में देखा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद मुख्यालय, जनपद की समस्त विधान सभाओं व ब्लॉक स्तर पर भी देखा गया।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में बरेली मण्डल के 537 परियोजनाओं में 41055 करोड़ निवेश तथा जनपद की 274 परियोजनाओं जिनमें 31350 करोड़ रुपये का निवेश होगा, की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गयी। बरेली जिले के कार्यक्रम में रू0 10 करोड़ रुपये से कम निवेश करने वाले कुल 175 निवेशकों को आमंत्रित किया गया। जिले के 10 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाले कुल 99 उद्यमियों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जनपद के साथ-साथ ऑवला तहसील के आलमपुर जाफराबाद, तहसील फरीदपुर, मीरगंज, बहेड़ी, बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा, नवाबगंज विकास खण्डों में भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रम में सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों व निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद बरेली में धामपुर वायो आर्गेनिक्स द्वारा 200 करोड़ रुपये शुगर मिल में, इफ्को द्वारा नैनो फर्टीलाइजर हेतु 638 करोड़ रुपये, बरेली डेयरीज द्वारा 300 करोड़ रुपये, डेयरी क्राफ्ट इण्डिया द्वारा 212 करोड़ रुपये, रिंकू डेयरी द्वारा 490 करोड़ रुपये, कार्बन सर्किल द्वारा सी0बी0जी0 प्लांट हेतु 50 करोड़ रुपये, धु्रब वायो प्रा0 लि0 द्वारा सी0जी0बी0 प्लांट हेतु 30 करोड़ रुपये, एस0एन0जे0 वायो प्रोजेक्ट्स द्वारा एथेनॉल प्लांट हेतु 104.8 करोड़ रुपये, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन हेतु 3450 करोड़ रुपये, बी0एल0एग्रो इण्डस्ट्रीज द्वारा प्रोसिंस एण्ड पैकेजिंग ऑफ फूड प्रोडेक्शन हेतु 85 करोड़ रुपये निवेश किया गया है। आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग परियोजनाओं से लगभग 24000 का रोजगार सृजित होंगे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार ने सरकार की नीतियों की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 25 से अधिक सेक्टोरल नीतियां बनाकर लागू की गयी है, जिससे भारी संख्या में निवेश होगा एवं रोजगार सृजित होगें। उन्होंने उद्यमियों/निवेशकों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का भी आवाहन किया।
मा0 सांसद संतोष गंगवार ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उ0प्र0 एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनेगा।
मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने निवेशकों को बरेली की बदलती हुई अवस्थापना सुविधाओं एवं आधुनिक फैसिलिटीज की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने का आवाहन किया।
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने का आवाहन किया और यह भी अपेक्षा की कि उद्यम स्थापना में आने वाली समस्याओं का तत्परतापूर्वक निराकरण प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है यदि किसी भी उद्यमी/निवेशक को किसी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराएं, जिससे उनका त्वरित निस्तारण हो सके।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने विभिन्न नीतियों यथा एम0एस0एम0ई0 नीति- 2022 एवं औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति की व्यवस्थाओं से उद्यमियों/निवेशकों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने अनुरोध किया।
उद्यमियों/निवेशकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गौरव मित्तल, मोहित अग्रवाल, राजेश गुप्ता सेन्ट्रल यू0पी0 चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, मुकुंद पाण्डेय व अमन के द्वारा सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में 22 निवेशकों/उद्यमियों शिल्पी गुप्ता, ऋषि पाल, डा0 फेज समसी, अमन तिवारी, हसन मियॉ, जतिन, नजीफ अंसारी, फिदा हुसैन, मोवीन अहमद, तनवीर, शालू सक्सेना, हेमत यादव, नन्द किशोर श्रीवास्तव, विनीत शर्मा, विनीत वर्मा, मो0 फरीयाद, सुधीर पाण्डेय, कमल सैनी, जगदीश सिंह, विनय गंगवार, पुत्तू सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव, परियोजना अधिकारी तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल, उद्यमी/निवेशकगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती सचिव उन्मुक्त सम्भवशील द्वारा किया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़