Bareilly-समझौता होने के बावजूद मुकदमे वापस न करने पर पत्रकार का किया चालान 151 में
Bareilly-समझौता होने के बावजूद मुकदमे वापस न करने पर पत्रकार का किया चालान 151 में सास को भूखा देख बड़ी बहू ने देवर पत्रकार नीरज सिंह को सास को बिस्किट नमकीन ले जाकर घर में देने को कहा
जिस पर बैजल सिंह और सोनिया सिंह ने पत्रकार नीरज सिंह के साथ घर में काफी गाली गलौज कर घर से भगाया और पुलिस को बुलाया बड़ी बहू ने अपने देवर पत्रकार नीरज सिंह की फोन कॉल रिकॉर्डिंग मैं यह साफ है की सास की भूख देखकर नहीं रह पाई और अपने देवर पत्रकार नीरज सिंह के हाथ सास के लिए बिस्किट नमकीन भिजवाए स्टोरी– एक परिवार जो की पूरी तरह 420 में लिप्त है और उसी परिवार के पत्रकार बेटे के गवाही देने पर पूरा परिवार उसके खिलाफ हो गया है और हर बार और बार बार पत्रकार और उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया जाता है और थाने से सांठगांठ कर पत्रकार और उसकी दिव्यांग बेटियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है आपको बताते चलें यह मामला है कटरा चांद खां मोहल्ला पजाया निकट सिंधु नगर बरेली का स्वर्गीय फ्रांसिस सिंह के घर का जिनकी मृत्यु 2 मई 2021 में हुई थी इस परिवार में फ्रांसिस सिंह उनकी पत्नी जिस के विभिन्न नाम है बाबरा सिंह पुत्री स्वर्गीय विशन मोनिका माइकल पुत्री ए माइकल मोनिका सिंह पुत्री जॉर्ज विल्सन बैजल सिंह पुत्र स्वर्गीय फ्रांसिस सिंह सोनिया सिंह पत्नी बैजल सिंह इन सभी लोगों पर 420 ई के मुकदमा मझौली थाना मुरादाबाद में दर्ज है और अब वह न्यायालय में विचाराधीन है जिस को बाबरा सिंह ने अपना नाम बदल कर अपना एक दूसरा नाम दिखाते हुए ₹good एग्रीमेंट में अपना फोटो चस्पा कर अपने साइन किए हैं और पुत्र बैजल सिंह ने अपना आधार कार्ड लगाते हुए अपनी स्वयं गवाही दी है जिसमें इसने अपनी मां को मोनिका माइकल माना है और एक मुकदमा मुरादाबाद में इन सभी लोगों पर परिवाद में दर्ज है जिसमें इन सभी पर 420 लगी हुई है और उसमें नाम स्वर्गीय फ्रांसिस सिंह /मोनिका माइकल/ बैजल सिंह और सोनिया सिंह के विरुद्ध लिखा गया है यह लोग इतने बड़े भू माफिया हैं कि जिस की भी जमीन या घर खाली देखते हैं उसमें अपने फर्जी दस्तावेज बनाकर इन नामों का सहारा लेकर एग्रीमेंट के रूप में मोटी रकम वसूल लेते हैं और इस तरह इन्होंने माया देवी का घर भी बैजल सिंह और सोनिया सिंह ने अपने नाम में लिखवा लिया और जबकि माया देवी की उम्र लगभग 85 से 90 वर्ष की थी और वह पूरी तरह से अपने शरीर से फालिस रूप से गलत थी और उनके अंदर चलने फिरने की देखने और सुनने समझने की शक्ति नहीं थी जिसका इन्होंने नाजायज फायदा उठा कर उनका घर अपने नाम में उनके अंगूठा लगवा कर लिखवाए लिया जिसमें इन्होंने मोनिका के नाम को बाबरा दर्शाया है और वह रजिस्टर्ड वसीयत है और जबकि माया देवी के 6 बच्चे है और इन्होंने केवल तीन दर्शाते हुए बाबरा को माया देवी की बेटी दिखाया और उनके दो बेटों को बृजलाल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल और बृजेश पुत्र स्वर्गीय विशन को बेदखल दिखाते हुए एक गलत तरीके से उनके सिर्फ अंगूठे का निशान लेकर उनका पूरा घर सोनिया सिंह पत्नी बैजल सिंह बैजल सिंह पुत्र स्वर्गीय फ्रांसिस सिंह ने 209 गज का मकान धोखाधड़ी से अपने नाम करा लिया जबकि उस मकान की नापतोल की जाए तो वह मकान 209 गज में नहीं है जिससे कि साफ जाहिर है कि उस मकान के पूर्व में बना हुआ मकान भी इन्होंने उस वसीयत में लिखवा लिया है जोकि किसी अन्य व्यक्ति का है यह सभी लोग समाज के लिए एक बड़ा आतंक है और सभी लोगों को अपनी रिहायशी जमीन जायदाद का खतरा इनसे हर समय बना रहता है अब देखना है इस तरह के लोगों के ऊपर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है जोकि खुलेआम प्रशासन से मिलकर इन सब गलत कामों को अंजाम देते हैं
बरेली से सीनियर संवाददाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट