Bareilly-ससुराल वालों ने बहू को ज़िंदा जलाकर मार डाला महिला के पापा ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली I अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जोन बरेली । विषय- मुल्जिमानों को गिरफ्तार न करके पीड़ित पर समझौते की बात न मानने पर जेल भेज देने की धमकी तथा बेटी को दहेज के लिए फोन पर इतना परेशान किया
कि उसने आग लगा कर आत्मदाह कर लिया की विवेचना क्राइम ब्रांच से कराने के सम्बन्ध में । निवेदन है कि प्रार्थी ने अपनी बेटी तवस्सुम का निकाह सरोज खाँ पुत्र श्री मौसम खो निवासी ग्राम दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा बरेली से तय किया किसी तरह से लड़की का फोन नम्बर सरोज खों लड़के को मिल गया वह घण्टो बात करता था घटना वाले दिन 20.08.2021 शाम 5:00 बजे मेरी पुत्री सरोज खों से फोन पर बात करने के बाद कही चली गयी जब वापस आयी तो गुभ शुभ थी कपडे भी अस्त व्यस्त थे काफी कुछ पूछने के बाद उसने कुछ नही मुझे व माँ को बताया । मैं अपनी बीवी से कहकर वाहर चला गया कि इससे बात करना यह बहुत परेशान लग रही है मैं चला गया पत्नी जानवरो को चारा डालने चली गयी कुछ समय बाद तवस्सुम की चीखने की आवाजे आयी जाकर देखा तो मेरी लड़की आग की लपटो में घिरी हुई थी और कह रही थी मेरा रिश्ता टूट गया , मैं मुँह दिखाने लायक नही रह गयी हूँ इसलिए आत्मदाह कर रही हूँ । यह कि दिनांक 21.08.2021 को रिपोर्ट लिखाई पर आज तक न तो मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है न ही हम लोगों के बयान लिये है उल्टा हम पर समझौते के लिए थाने वाले दबाव बना रहे है हम पीडित पक्ष व हमारी लड़की को फोन पर इतना मानसिकशारीरिक उत्पीडन किया कि उसने स्वयं को आग लगाकर अपने आपको समाप्त कर लिया । हमें थाना भोजीपुरा की पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए हम अभागे बूढे माँ बाप साहब से हाथ जोडकर प्रार्थना करते है कि हमारी उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर मुकदमें की जॉच क्राइम ब्रांच से करायी जाये और मुल्जिमानों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये । उक्त मुकदमे का मुख्य आरोपी सरोज खाँ पुत्र मौसम खाँ की न्यायालय श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली के यहाँ से अन्तरिम जमानत खारिज हो चुकी है । यह कि प्रार्थी पूर्व में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नबावगंज बरेली से मिलकर प्रार्थना पत्र दे चुका है कोई कार्यवाही होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र दिया , लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने पर श्रीमान जी की शरण में न्याय पाने के लिए आया है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुल्जिमानो के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा तरमीम करके जाँच क्राइम ब्रांच से कराकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये , अगर थाना भोजीपुरा पर ही जाँच रही तो यह मुकदमा खत्म कर देगें और हम उल्टा हम पीडित को ही किसी मुकदमें में जेल न भेज दे ।

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: