Bareilly-अनदेखा कर झोला छाप डॉक्टर की दुकानों को सीएमओ खेल रहे लोगों की जिंदगी से झोलाछाप डॉक्टर काट रहे चांदी
महिला के साथ साथ दूसरे नर्सिंग होम में मासूम बच्चे की जान से भी खेल गए फर्जी डॉक्टर मामला अनूप शहर के गंगा पुल के सामने गली का है जहां सुरेंद्र नाम का फर्जी डॉक्टर अपनी दुकान खोल कर बैठा हुआ है
इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि आए दिन वहां इलाज के नाम पर लोगों की मौत होती रहती हैं और आज भी उसके यहां एक महिला की मौत हुई महिला के परिजनों का कहना है कि महिला ठीक-ठाक आई थी जैसे ही सुरेंद्र डॉक्टर ने उसके दो इंजेक्शन लगाए महिला की मौत हो गई इतना ही नहीं अपराध की इंतहा तो तब हुई जब फर्जी डॉक्टर सुरेंद्र ने महिला के परिवार को पैसा देकर मामला रफा-दफा किया । मोहल्ले से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र डॉक्टर के यहां अक्सर ऐसा होता रहता है तथा सुरेंद्र जैसे कितने ही डाक्टर पैसा देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं डॉक्टर से पूछने पर पता चला कि वह जिंदाबाद में सिर्फ प्रैक्टिस कर रहा है डिग्री या इलाज करने की कोई और थी उसके पास नहीं है परंतु वह बेधड़क शहर में लोगों की जान से खेल रहा है .. उधर ही अनूपशहर में दूसरी तरफ .. न्यू नेशनल नर्सिंग होम भी धड़ल्ले तौर से चल रहा है जहां की एक बच्चे की मृत्यु की डॉक्टर की लापरवाही से हुई है वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिजन किस तरह चीख चीख कर कह रहे हैं.. कि डॉक्टर की लापरवाही से ही उनके बच्चे की मौत हुई है कि परिजन इस बात का आरोप लगा रहे हैं परंतु यह डॉक्टर सुरेंद्र हो या अन्य डॉक्टर हो जो फर्जी तरीके से अस्पताल चला रहे हैं उनका एक पहाड़ा सीधा है की केस खराब हो जाने पर वह परिजनों को पैसा देकर मामला रफा-दफा करते हैं जो बहुत ही शर्म की बात है और उनके अपराध की इंतेहा तो तब होती है जब कोई पत्रकार इनकी घिनौनी हरकत को छपता है तो यह उसे धमकियां देना भी शुरू कर देते हैं इसमें सीएमओ की लापरवाही तथा चिकित्सा अधीक्षक की लापरवाही ही कहना होगा कि उनके नाक के नीचे इस तरह फर्जी डॉक्टर दुकान खोल कर बैठे हैं और उनको पता तक नहीं है।
सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट