बरेली हजियापुर में डा0 तोमर ने बटवाए खाने के पैकेट
बरेली लगातार होती बारिश से हजियापुर ओर संजयनगर में जलभराव है।
लोगो के घर के अंदर चार-चार फिट पानी भरा हुआ है।
लोग काम धंधे पर नहीं जा पा रहे है, इससे परेशान लोगो को पूर्व मेयर डा0 आईएस तोमर ने राहत सामग्री उपलब्ध कराई। लोगो को बिस्कुट, फल, खाने के पैकेट व पानी की थौलियां बटवाई। राहत सामग्री बांटने वालो में ममता तनेता, रत्ना ठाकुर, सुषमा खंडेलवाल, बीना खंडेलवाल, रति गुप्ता आदि शामिल रही।
