Bareilly- बरेली से,जहां एक तरफ सरकार बरेली को क्लीन सिटी बनाना चाहती है बीमारी को दूर भगाना चाहती है
Bareilly- बरेली से,जहां एक तरफ सरकार बरेली को क्लीन सिटी बनाना चाहती है बीमारी को दूर भगाना चाहती है और कहना है स्वच्छता का दीप जलाएंगे चारो तरफ उजियारा फैलायेंगे ये है स्वच्छता और यहां पर स्वास्थकेंद्र सरकारी अस्पताल के पास में और सामने ही गन्दगी फैलाई जा रही है
और कोई देखने को तक नही आता है न्यूज बरेली के ब्लॉक क्यारा के ग्राम मुर्शिदाबाद पोस्ट गौंतारा से है यहां पर स्वास्थकेंद्र का ये हाल है नही तो कोई डॉक्टर यहां पर आते है और यहां पर इसके आस पास जानवर बांधे जा रहे है जो गन्दगी फैला रहे ये जानवर गांव के दबंग लोगो के है जो अपनी दबंगई से बांधते है गांव बालो का कहना है कई बार मना करने पर कहते है जो कर मिले कर लो ।इसके पास मन्दिर है जहां पर लोगो पूजा करने जाते है तो लोगो को परेशानी होती है और लोगो के कहने पर कहते है ।ये यहीं पर बदेंगेंगे में और जानवर रास्ते में बांधते है।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र सिंह ) की रिपोर्ट !