Bareilly Factory Fire : सीएम योगी ने जताया दुख, बरेली के फोम फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात अशोका फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस आग में चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात अशोका फोम फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. जिसमें चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और एक युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थित ये एक फोम फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल से फोम बनाने का काम होता था. घटना के बाद फैक्ट्री में 150 लोग मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में पर दुख जताया है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

ये फैक्ट्री फरीदपुर नेशनल हाईवे किनारे गांव मेगी नगला में स्थित है. बुधवार शाम करीब साढ़े सात  यहां पर एक तेज धमाका हुआ, जिससे आग लग गई. धमाके के वक्त यहां पर 150 लोग मौजूद थे. आग लगते ही पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई, चारों तरफ चीख पुकार मच गई. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भागने लगा, जिसे जहां जगह मिली वो वहां भागता हुआ दिखाई दिया. फोम फैक्ट्री होने की वजह से आग बेहद तेजी के साथ पूरी फैक्ट्री में फैल गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया.

तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में लगी भीषण आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें कई फीट ऊपर तक निकल रही थी. ये फैक्ट्री टीन शेड में चल रही थी. तेज धमाके की वजह से फैक्ट्री में लगे लोहे के भारी के एंगल भी टूटकर नीचे गिर गए, दो घंटे में ही पूरी फैक्ट्री मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा फरीदपुर और बरेली के 12 दमकल गाडियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग का बुझाने का काम शुरू कर दिया. ये आग इतनी विकराल थी कि 20 फीट दूर लगी प्लास्टिक की शेड भी पिघल गई.

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

इस हादसे में चार मजदूरों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान हरिहर पुर निवासी अरविंद मिश्रा और सरकड़ा के राकेश के रूप में हुई है, जबकि दो की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. वहीं बबलू, जितेंद्र और देशराज आग में बुरी तरह झुलस गए, जबकि फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर का अनूप अब भी लापता है. लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल का दौरा किया. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: