बरेली फैक्ट्री आग: 8 दमकल, Airforce से मदद
बरेली में भीषण आग: प्लाईवुड फैक्ट्री गोदाम जलकर खाक; 8 फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी कम पड़ीं, एयरफोर्स से मांगनी पड़ी मदद
बरेली, उत्तर प्रदेश — बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके स्थित उड़ला जागीर गांव में बुधवार रात सास्ती इंटरप्राइजेज प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी प्रचंड थी कि फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों की टीम को भी काबू पाने में मुश्किल हुई, जिसके बाद एयरफोर्स (Air Force) और इफ्को आंवला (IFFCO Aonla) से अतिरिक्त मदद मांगी गई।
🚒 चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू
फैक्ट्री मालिक सतीश अग्रवाल ने बताया कि शाम करीब 5 बजे स्टाफ गोदाम बंद करके चला गया था, लेकिन लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग भयानक रूप ले चुकी थी और चारों ओर से ऊंची लपटें उठ रही थीं।
-
मदद के लिए कॉल: सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने तुरंत पानी की बौछार शुरू की, लेकिन गोदाम के अंदर रखे प्लाईवुड सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सीएफओ मनु शर्मा ने तत्काल एयरफोर्स और इफ्को आंवला से फायर टेंडर्स को बुलाया।
-
बड़ा ऑपरेशन: लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, संयुक्त टीम आखिरकार आग पर काबू पाने में सफल रही।
🏘️ जनहानि टली, भारी नुकसान का आंकलन जारी
गनीमत यह रही कि इस भयानक बरेली आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एहतियात के तौर पर, पुलिस ने गोदाम के आस-पास बने घरों को तुरंत खाली करा लिया था ताकि आग के और फैलने की स्थिति में कोई बड़ा नुकसान न हो।
सीएफओ ने दावा किया है कि उनकी टीम ने गोदाम में रखे काफी माल को जलने से बचा लिया है, लेकिन आग लगने से हुए कुल नुकसान का आंकलन (Loss Assessment) अभी तक नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि स्थानीय स्तर पर लोग आग लगने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
खबरें और भी:-

