बरेली: एडिट फोटो ने तोड़ी युवती की शादी
एडिटेड फोटो ने तोड़ी युवती की शादी
बरेली: खुशियों वाले घर में अचानक मातम छा गया जब एक सिरफिरे युवक की घिनौनी साजिश ने एक युवती का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। सऊदी अरब में बैठे आरोपी ने एडिटेड फोटो के जरिए ऐसी चाल चली कि युवती की तय हो चुकी शादी टूट गई।
📌 न्यूज़ हाइलाइट्स:
-
घिनौनी साजिश: शादीशुदा आरोपी कैफी ने युवती के फोटो एडिट कर मंगेतर को भेजे।
-
शादी टूटी: बदायूं में तय हुआ रिश्ता बिना सच्चाई जाने मंगेतर ने तोड़ा।
-
हिंसा और धमकी: विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता को पीटा और धमकी दी।
-
पुलिस एक्शन: बारादरी थाने में केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।
सऊदी में बैठकर रची गई साजिश
पीड़िता के मुताबिक, बारादरी निवासी आरोपी कैफी वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह दो बच्चों का पिता है, फिर भी उसने युवती की जिंदगी बर्बाद करने के लिए अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर उसके फोटो एडिट किए। ये आपत्तिजनक फोटो मंगेतर को भेजकर युवती के चरित्र पर झूठे आरोप लगाए गए, जिससे मंगेतर ने रिश्ता खत्म कर लिया।
विरोध करने पर मिलीं गालियां और मारपीट
जब बेकसूर युवती अपनी सफाई देने और शिकायत करने आरोपी के घर पहुंची, तो वहां न्याय के बजाय उसे और प्रताड़ित किया गया। आरोपी की मां और पत्नी ने पीड़िता के साथ अभद्रता की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
क्या कहती है पुलिस?
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए बारादरी थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया:
“युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
रिपोर्टर: रोहिताश कुमार (बरेली)

