Bareilly-ई ० पी ० एस ०95 पेंशनर्स ने भरी हुंकार

बरेली । 13 दिसम्बर , 2021 / ई ० पी ० एस ०95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली की बैठक आज पुराना रोडवेज बस अड्डे पर सम्पन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ए ० के ० अरोड़ा ने की । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने कहा कि देश भर के 67 लाख अल्प पेंशन भोगी अपनी चार सूत्रीय मुख्य मांगों को लेकर पिछले लगभग 6 वर्ष से संघर्ष रत हैं । उनकी माँग है कि – ( 1 ) न्यूनतम पेंशन रु 7500 / – और डी ० ए ० दिया जायें | ( 2 ) निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायें । ( 3 ) ई ० पी ० एफ ० ओ ० द्वारा जारी दिनांक 31 मई 2017 की अन्तरिम एड्वाइजरी को वापिस लिया जाये | ( 4 ) जो ई ० पी ० एस ० 95 के सेवा निवृत कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य नहीं हैं , उन्हें भी सदस्य बनाया जाये अथवा उन्हें रु 5000 / – मासिक गुजारा भत्ता दिया जाये । उपाध्याय ने बताया कि कल दिनांक 12 दिसम्बर को संघर्ष समिति के मुख्यालय बुलढाणा ( महाराष्ट्र ) में क्रमिक अनशन को 1085 दिन बीत चुके हैं , लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है । आज रु 400 / – ई लेकर 3100 / – तक मासिक पेंशन मिलने के कारण घना भाव में वृद्ध पेंशनर्स अपनी सुमुचित चिकित्सा भी कक्षाने में असमर्थ हैं । क्या खायें – क्या दवा करायें सोचना भी मुसश्किल है । जिला अध्यक्ष बरेली ने आह्वान किया कि सरकार की दमनकी नीतियों और वृद्ध पेंशनर्स की अनदेखी किये जाने का आगामी विधान सभा चुनाव में वोट की चोट ” से करारा जवाब दिये जाने के लिए तैयार रहें । प्रदेश में लगभग 11 लाख ई ० पी ० एस ० पेंशनर्स हैं , उनके परिवारों के पास बहुत बड़ा वोट बैंक है । यदि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले कोई निर्णय सरकार नहीं लेती है , तो चुनाव में भाग लेने / नोटा का प्रयोग किये जाने आदि विकल्पों पर 19 दिसम्बर 21 को पं ० गोविंद बल्लभपत संस्कृति उपवन , निशात गंज , लखनऊ ( उ ० प्र ० ) में आयोजित होने वाले संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महाधिवेशन में निर्णय लिया जायेगा । उन्होंने अधिकाधिक संख्या में लखनऊ पहुँचने की पेंशनर्स से अपील की ।

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: