बरेली- DM गाजियाबाद के खिलाफ भड़के पत्रकार , कमीश्नर को दिया ज्ञापन

बरेली के बैनर तले मंगलवार को पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन कर कमीश्नर को ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि गाजियाबाद की जिलाधिकारी एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ऋतु महेश्वरी के द्वारा समाचार प्लस और न्यूज वन इंडिया चैनल के खिलाफ गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ऋतु महेश्वरी ने प्राधिकरण के खिलाफ़ खबर चलाए जाने पर दोनों चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले को लेकर प्रदेश भर में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन तक ज्ञापन सौंपे है।

उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये मुकदमे वापस नही ली गई तो पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस मौके पर महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल राज, जितेंद्र वर्मा, फिरासत हुसैन, नीरज आनन्द, अनूप मिश्रा, विकास सक्सेना, रनदीप सिंह, विकास साहनी, दीपक शर्मा, मुस्तफीज अली खान, अखिलेश शर्मा, सुबोध मिश्रा, अमित शर्मा, दानिश खान, कुमार विनय, सुभाष चौधरी, मुदित सक्सेना, नवल सिन्हा, नितिन प्रेम, अजय शर्मा समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: