बरेली : माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा हुई सम्पन्न

माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में महिला कल्याण, बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग की मण्डलीय समीक्षा हुई सम्पन्न

माननीय मंत्री ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपदों में कुपोषित बच्चों को कार्य योजना के अनुसार सुपोषित की श्रेणी में लाया जाये

मा0 मंत्री जी द्वारा मण्डल में संचालित समस्त राजकीय गृहों/संस्थाओं की गहन समीक्षा की गयी एवं उनके सुचारू रूप से सफल संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये

बरेली, 18 मई। माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में आज महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।

मा0 मंत्री जी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के साथ जनपदवार गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुचारू रूप किया जाये, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बालक/बालिकाओं का समग्र विकास हो सके। इसके अतिरिक्त शासन/विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे की कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रह सके।

इसके अतिरिक्त समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपरदों में कुपोषित बच्चों को कार्ययोजना के अनुसार सुपोषित की श्रेणी में लाया जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत सैम-मैम ग्रसित बच्चों के सम्बन्ध में प्रगति में शतप्रतिशत परिणाम निकाला जाये ताकि उनका स्वास्थ्य वर्धन हो सके।

विभाग में 01 मई, 2023 से 30 जून, 2023 तक संचालित “पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान” के संबंध में बताया गया कि शिशु की 06 माह की आयु तक “शीघ्र व केवल स्तनपान” उसके जीवन की रक्षा के लिये अत्यंत आवश्यक है शिशु को 06 माह की आयु तक “केवल स्तनपान” ही कराया जाये के संबंध में उक्त अभियान के वृहद प्रचार-प्रसार/गतिविधियां/कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु निर्देशित किया गया।

जिससे कि मातायें एवं बच्चे स्वस्थ रहें। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के संबंध में अनारम्भ/अपूर्ण केंद्रों को समबद्ध पूर्ण कराने हेतु समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बाल पिटारा ऐप के माध्यम से 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों की शिक्षा एवं पोषण का विकास किया जाये एवं बच्चों की माताओं को उक्त ऐप के सम्बन्ध में बताया जाये एवं उनका फीडबैक लिया जाये।

मा0 मंत्री जी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उक्त योजनाओं में लम्बित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण कराया जाये एवं उक्त योजनाओं को वृहद प्रचार-प्रसार कर धरातल तक पहुंचाने का कार्य किया जाये जिससे कि कोई भी पात्र लाभार्थी उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। मा0 मंत्री जी द्वारा मण्डल में संचालित समस्त राजकीय गृहों/संस्थाओं की गहन समीक्षा की गयी एवं उनके सुचारू रूप से सफल संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, जिला कार्यक्रम अधिकारियों सहित बरेली मण्डल के जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती छवि वर्मा एस0एच0ओ0 महिला थाना, श्री के0सी0 शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मण्डल के बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ डॉ0 देवेन्द्र शर्मा के द्वारा जनपद बरेली द्वारा सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में श्रीमती नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री आर0के0 चतुर्वेदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री मनोज कुमार जिला मद्यनिषेध अधिकारी, श्रीमती कुसुम प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री दिनेश चन्द्र अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती मोनिका गुप्ता, डॉ रश्मि एवं डॉ0 शीला सिंह सदस्य बाल कल्याण समिति, सुश्री खुशबू जहां रेलवे चाइल्ड लाइन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के स्कूल, कालेज, हॉस्टल एवं जे0जे0 एक्ट के अन्तर्गत संचालित संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के नशीले व मादक पदार्थ की दुकानें संचालित न की जाये। बच्चों को मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु वितरण (कोटपा) अधिनियम-2003 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम (ड्रग्स एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट) 1940 के तहत अनुपालन कराया जाये।

“नशा एक जहर है” उक्त वाक्य का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली को निर्देशित किया गया कि “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” अभियान के सम्बन्ध में जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर वृहद रूप से अभियान का संचालन किया जाये।

आज दिनांक 18-05-2023 को  SUO MOTO WRIT PETITION(CIVIL)6/2021 IN RE CHILDREN IN STREET SITUATIONमें पारित आदेशों के अनुपालन में डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय अपर जिलाधिकारी (नगर) के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद में चिन्हित किये गये हॉट्सपॉट से स्ट्रीट सिचुएशन पर जीवन यापन करने वाले बच्चों को चिन्हित किया गया एवं उनका सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया गया। उक्त रेस्क्यू अभियान में श्रम विभाग की ओर से श्री आर0के0 चतुर्वेदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री राकेश कुमार, श्री वी0 राम, पुलिस विभाग से श्री हरवीर सिंह, प्रभारी ए0एच0टी0यू, श्री अशोक कुमार उपनिरीक्षक, श्रीमती पूजा सैनी हेड कान्सटेबल, श्री नरेश कुमार कश्यप प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0), श्रीमती अल्का मौर्य आरक्षी, जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री संतोष कुमार गौतम विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, सुश्री संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी, श्री संजय गुप्ता आंकड़ा विशलेषक, श्रीमती रसना गुप्ता परामर्शदाता, श्रीमती सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता, श्री प्रमोद कुमार सागर सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अनिल कुमार एवं श्री अरूण कुमार तिवारी आउटरीच कार्यकर्ता, चाइल्ड लाइन बरेली से सुश्री रिया सिंह एवं रवि गंगवार काउन्सलर द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर सैटेलाइट वस स्टेशन, फोनिक्स मॉल, छोटी बिहार, परवाना नगर, डेलापीर मण्डी, रोड नं0-1 रेलवे बर्कशाप आदि हॉटस्पॉट पर वृहद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। उक्त चिन्हित किये गये हॉट्सपॉट पर स्ट्रीट सिचुएशन पर जीवन यापन करने वाले कुल-09 बच्चे पाए गये। समय समय पर बच्चों को भिक्षावृत्ति से बचाने एवं उनको सुरक्षित जीवन देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: