BAREILLY:मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहेविकास कार्यों की समीक्षा की
बरेली, । मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मंडलायुक्त ने मेजर रोड प्रथम, द्वितीय और इंटीरियल रोड अंडर ग्राऊड भूमिगत बिजली के केबिलों आदि कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में शिथिलता न बरती जाए, परियोजनाओं का शीघ्र कार्य कराएं जाए। स्मार्ट सिटी के कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की सप्ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयानुसार कार्यों को पूर्ण कराएं। उन्होंने मेजर रोड प्रथम के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूरी तैयारियों के साथ आएं। बैठक में माननीय महापौर श्री उमेश गौतम, नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद, स्मार्ट सिटी के सीनियर जीएम श्री वीके सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !
