Bareilly-ज़िलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान प्रचार वाहनों को किया रवाना
बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रशिक्षण प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु जनपद में तहसील वार चलाए जाने के लिए एलईडी वैन(प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि वैन द्वारा जनपद की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !