बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 29 अधिकारियों से जवाब-तलब किया

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 29 अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कई मामलों में शिकायतकर्ताओं की बात सुने बिना ही निस्तारण दिखा दिया गया, जिससे शासन स्तर पर असंतोषजनक फीडबैक दर्ज हुआ।

डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इसे उत्तरदायित्व की अवहेलना मानते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही मिलने पर सीधे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इन अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

स्पष्टीकरण तलब किए गए अधिकारियों में चकबंदी अधिकारी बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग, अधिशासी अभियंता, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मीरगंज, प्रभागीय वनाधिकारी, डायट प्राचार्य, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय विद्युत, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी, सब रजिस्ट्रार स्टाम्प नवाबगंज, बीडीओ नवाबगंज, रामनगर व मीरगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, एसडीएम मीरगंज, एडीओ पंचायत दमखोदा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरगंज, तहसीलदार नवाबगंज व आंवला, पूर्ति निरीक्षक खाद्य मीरगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला कल्याण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी, जीएम उद्योग, खंड शिक्षा अधिकारी भुता और पशु चिकित्सा अधिकारी भदपुरा शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि जनता की शिकायतों के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: