Bareilly – Distt Jail virtual Inspection Organised –ज़िला जेल का वर्चुअल निरीक्षण और विधिक सहायता
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————– जिला जेल का वर्चुअल निरीक्षण और विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया ——————–
बरेली 11 जून। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येंद्र सिंह वर्मा द्वारा जिला जेल का वर्चुअल निरीक्षण और विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येंद्र सिंह वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार में निरीक्षण किया, जिसमें जेलर श्री आर.के.मिश्रा, डिप्टी जेलर श्री शिवराम सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण में जेल में निरूद्ध बंदियों के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही जिला कारागार के जेलर द्वारा बताया गया कि जिला जेल में 2419 कुल बंदियों की संख्या है, जिसमें 87 महिला बंदी और पुरुष बंदियों की संख्या 2332 है, साथ ही प्राधिकरण सचिव द्वारा जेल में कोरोना मरीजों के संबंध में पूछे गए सवालों पर जेलर द्वारा बताया गया कि जेल में कोरोना का कोई मरीज मौजूद नहीं है, नए बंदियों को पहले अस्थाई जेल सर्कल 3 में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाता है, जिसके बाद कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन कैदियों को स्थाई जेल में भेज दिया जाता है। यदि कोई बंदी कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उसको तत्काल ही L1अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाता है। प्राधिकरण सचिव द्वारा लीगल एड के संबंध में कैदियों से भी वार्ता करी गई जिसमें धर्मेंद्र, नन्हे, नुसरत से वार्ता करने पर बताया गया कि जेल में उनको कोई परेशानी नहीं है और जेल प्रशासन का बर्ताव और खानपान भी काफी अच्छा है। वैक्सीनेशन के संबंध में प्राधिकरण सचिव द्वारा पूछा गया कि जिला कारागार में अब तक कितने बंदी और कारागार प्रशासन का वैक्सीनेशन कराया गया है, जिस पर जेलर द्वारा बताया गया कि जिला कारागार के समस्त स्टाफ कारागार को व्यक्ति लगवाई जा चुकी है और बंदियों में 1093 पुरुष बंदी तथा 55 महिला बंदियों को वैक्सीनेशन करा दिया गया है। प्राधिकरण सचिव द्वारा जेल में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने और बंदियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जेलर और डिप्टी जेलर को कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए सचिव न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि जेल में अन्य बंदियों को वैक्सीनेशन के लिए तत्काल ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराएं और जेल में वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराएं।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !