Bareilly : निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं नोडल अधिकारी उ0प्र0 सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट ने किया जनपद बरेली का भ्रमण
बरेली, 03 जून। निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 विजय बहादुर द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी उ0प्र0 सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट (यूपीएमआईपी) कौशल कुमार नीरज द्वारा विगत दिनांक जनपद बरेली का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषक अनिल साहनी के ग्राम तिगरा, विकासखंड बिथरी चैनपुर में स्थापित ड्रिप संयत्र से प्रक्षेत्र पर की जा रही अंगूर की खेती का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कृषक द्वारा अपनाई गई नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया।
निदेशक ने उनके प्रक्षेत्र पर की जा रही अंगूर की खेती की काफी सराहना करते हुए प्रशंसा की निदेशक ने संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की तथा जिला उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति दिये गये निर्देशानुसार समय से सुनिश्चित करायी जाये।
निरीक्षण के समय उप निदेशक उद्यान एस0के0 गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी बरेली पुनीत कुमार पाठक, जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ सुनील कुमार, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी पीलीभीत बालीशरण एवं जिला उद्यान अधिकारी शाहजहांपुर राघवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल