बरेली: SRMS में कूच बिहार मैच शुरू

Bareilly: कूच बिहार ट्रॉफी का आगाज, DIG अजय साहनी ने किया उद्घाटन; कोहरे और कम रोशनी ने डाला मैच में खलल

बरेली: श्रीराम मूर्ति स्मारक (SRMS) क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार से कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) के तीसरे मैच का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे इस 4 दिवसीय मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी (DIG) अजय कुमार साहनी ने किया। हालांकि, पहले दिन का खेल पूरी तरह से मौसम की भेंट चढ़ता नजर आया और घने कोहरे व खराब रोशनी के कारण मात्र 17 ओवरों का ही खेल संभव हो सका।

DIG ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

मैच की शुरुआत में डीआईजी अजय कुमार साहनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति और बीसीए संरक्षक आदित्य मूर्ति ने बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना को क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

कोहरे के कारण देरी से शुरू हुआ टॉस

सुबह से छाए घने कोहरे और लो-विजिबिलिटी के कारण खिलाड़ियों को मैदान पर लंबा इंतजार करना पड़ा।

  • टॉस का समय: दोपहर 2:40 बजे (चाय के समय) मैच रेफरी प्रकाश भट्ट ने टॉस की अनुमति दी।

  • रणनीति: यूपी के कप्तान भव्य गोयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बंगाल की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पहले दिन का खेल: बंगाल 89/3

बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन यूपी के गेंदबाजों ने अंतराल पर झटके दिए:

  1. यश पंवार: उन्होंने आत्मजा मंडल को आउट कर यूपी को पहली सफलता दिलाई।

  2. रवि सैनी: रवि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बंगाल के कप्तान चंद्रहास दाश और आशुतोष कुमार के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके।

शाम 4:27 बजे बैड लाइट (कम रोशनी) के कारण अंपायरों ने खेल रोक दिया और 4:51 बजे दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं।

दिग्गजों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष सरफराज वली खां, उपाध्यक्ष राजेंद्र मनोहर शर्मा, ओ.पी. कोहली, ट्रेजरार शहजाद अली समेत यूपी और बंगाल टीम के कोच व मैनेजर मौजूद रहे। अब बुधवार को दूसरे दिन का खेल सुबह जल्दी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा ताकि कोहरे के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: