इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट हाउस अरेस्ट, अज्ञात स्थान पर ले जाए जाने की आशंका।
इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को हाउस अरेस्ट किए जाने का दावा सामने आया है। अलंकार अग्निहोत्री ने कहा है कि उनके संपर्क में मौजूद कुछ सवर्ण अधिकारी लगातार उन्हें जानकारी दे रहे हैं। इन अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार उन्हें रात 3 बजे या उसके बाद किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा सकता है।
उन्होंने आशंका जताई कि यह पूरी कार्रवाई उन्हें सार्वजनिक रूप से अलग-थलग करने और उनकी आवाज़ दबाने के उद्देश्य से की जा सकती है। मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज़ हो गई है, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट,
बरेली,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
