बरेली:प्रिया गुप्ता थाना सीबीगंज निवासी ने एसएसपी से की शिकायत
प्रिया गुप्ता थाना सीबीगंज निवासी ने एसएसपी से की शिकायत बरेली प्रार्थिनी दिनांक 13 5 2019 को थाना सीबीगंज जिला बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
प्रार्थिनी ने जब श्रीमती राममूर्ति पत्नी जागन लाल से कमरा किराए पर लिया था तो राममूर्ति ने अट्ठारह हजार रुपए 1 वर्ष का किराया यह कह कर लिया था कि मकान की मरम्मत करानी है तुम 1 साल का एडवांस दे दो प्रार्थिनी जब उस मकान में रहने लगी तो उसको ज्ञात हुआ राममूर्ति देह व्यापार कराती है और इसी सिलसिले में इमरान सलमान जबरन मेरे घर कमरे में घुस कर मेरे साथ बलात्कार किया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे फोटो गलत कर रही है जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो थाना पुलिस से सांठगांठ करके बूटा साबित करने पर उतारू है कह रहे हैं तुझे उल्टा फसा देंगे आज सुबह 10:00 बजे राममूर्ति पत्नी झामलाल 28 पुत्र ना मालूम नीरज प्रार्थिनी का सामान घर से निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया मैंने मना किया तो बहुत मारा और बोले अगर तू यह काम नहीं करेगी तो जान से मार देंगे प्रार्थिनी की एक लड़की भी है 1 साल की