Bareillyनल पर साईकिल धौ रहे थे बच्चे बड़ो ने खड़ा कर दिया विवाद मारपीट में जबड़ा व नाक की हड्डी टूटी
बरेली। सरकारी नल का बच्चों द्वारा इस्तेमाल करना इस कदर खतरनाक हो गया कि बड़े लोगों में जमकर मारपीट हुई।
मामला है थाना भोजीपुरा के ग्राम गोटिया मुढ़िया का जहां के रहने वाले नसीर अहमद पुत्र रांझे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि 17 सितंबर को सरकारी नल पर बच्चे पानी पी रहे थे जिसके उपरांत बच्चों ने वहां साइकिल धोनी शुरू कर दी जिस पर गांव में रहने वाले हसीब, फाजिल एवं वकील पुत्रगण हबीब बच्चों के साइकिल धोने का एतराज करते हुए गाली गलौज करने लगे एवं बच्चों को पीटा। प्रार्थी जब इसकी शिकायत हबीब से करने पहुंचा तो इसी बात से खिसिया कर 18 सितंबर को उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी जिसमें बीच-बचाव करने आई प्रार्थी की पत्नी परवीन बेगम एवं भाई शाहिद को बुरी तरह से पीट डाला। शोर-शराबे पर लोग एकत्रित होने लगे पेड़ से गुप्त लोग वहां से फरार हो गए और दोबारा निबटने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने बताया की उक्त घटना की रिपोर्ट दिखाने थाने गए तब मेडिकल के लिए भोजीपुरा अस्पताल भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां चोटिल भाई को भर्ती कर लिया गया घायल का खून ना रुकने पर उसे निजी अस्पताल में लेकर जाया गया जहां सिटी स्कैन में ऊपरी जबड़ा एवं नाक की हड्डी टूटी हुई पाई गई है साथ ही सर पर भी गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें दंडित करने की मांग की है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !