बरेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वाहन को रवाना
बरेली : मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सम्मानित चिकित्सा कर्मी आज हम सब यहां यूनाइटेड वे मुंबई की पहल स्टॉप द स्प्रेड कार्यक्रम की ओर एक नया कदम बढ़ाने के लिए एकत्रित हुए हैं।
यूनाइटेड वे एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बरेली जनपद के ब्लॉक ब चैनपुर फतेहगंज भमोरा नवाबगंज एवं मीरगंज के 200 गांव में टीकाकरण जागरूकता और कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्य कर रहा है।
यूनाइटेड वे के आउटरीच वर्कर ग्रामों में गृह भ्रमण ग्राम प्रधान कोटेदार आशा आंगनबाड़ी एवं धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर टीकाकरण की आवश्यकता पर जागरूकता टीकाकरण के बारे में मित्रों को दूर करने पर आबादी का पंजीकरण बचाव के लिए एवं हैंड वॉश की आवश्यकता के बारे में जागरुक करने का कार्य करते हैं।
इसी क्रम में संस्था की ओर से 20 टीकाकरण केंद्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 3 प्लाई मस्क n95 मस्क हैंड वॉश सैनिटाइजर सैनिटाइजर स्टैंड दस्ताने एवं फर्श क्लीनर आदि वस्तुएं वितरण करने के लिए मंगाई जा चुकी हैं जो श्रीमान के आदेश उपरांत समस्त केंद्रों पर वितरित की जाएगी।
संस्था के द्वारा एक गाड़ी का प्रबंध किया गया है जो 200 गांव के लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र पर निशुल्क लाने एवं उनके घर पहुंचाने का कार्य करेगी आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्था को शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति होगी आपके कर कमलों द्वारा गाड़ी रवाना होने से संस्था कर्मियों का मनोबल वृद्धि होगी।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट